बेस्ट म्यूचुअल फंड्स : इन 6 वैल्यू फंड्स ने पिछले 10 वर्षों में 12 % से अधिक वार्षिक रिटर्न दिया है . क्या आपके पास है इनमें से कोई ?

Updated : Thu, Dec 4th, 2025 1:22 PM IST
Facebook
Twitter
WhatsApp
बेस्ट म्यूचुअल फंड्स.

किसी भी म्यूचुअल फंड योजना में इन्वेस्ट करने से पहले ये देखना जरूरी है कि उसी कैटेगरी में आने वाली अन्य योजनाओं की तुलना में उस योजना ने कैसा प्रदर्शन किया है.

इसके साथ- साथ यह भी सुझाव दिया जाता है कि योजना के अन्य कारकों ( FACTORS) को ध्यान में रखा जाए जैसे की आर्थिक स्थिति, फंड हाउस की प्रतिष्ठा और फंड मेनेजर्स के पिछले प्रदर्शन.

वैल्यू म्यूचुअल फंड – वैल्यू फंड्स वे योजनाएँ होती हैं जो वैल्यू इन्वेस्टमेंट रणनीति अपनाती हैं. और कम से कम 65 % निवेश शेयरों में करती हैं. ये फंड उन शेयरों की पहचान करती हैं जो वर्तमान में कम मूल्यांकन पर होते हैं लेकिन समय के साथ अच्छे प्रदर्शन की संभावना रखते हैं.

यहां हमने लगभग 6 म्यूचुअल फंड का लिस्ट तैयार किया है जो कि 12 % से अधिक (CAGR) कम्पाउंड एनुअल ग्रोथ रेट रिटर्न दिया है. पिछले एक दशक में लगातार 12 का रिटर्न देने का मतलब है कि निवेश ने एक दशक में 300% की वृद्धि दिखाई. रुपए 1 लाख का निवेश बढ़कर रुपए 3.10 लाख हो गया.

CANARA ROBOCO BLUECHIP EQUITY FUND – 12.87%
HDFC LARGE CAP FUND – 12.00%
ICICI PRUDENTIAL BLUECHIP FUND – 13.21 %
MIRAE ASSET LARGE CAP FUND – 12.58%
NIPPON INDIA LARGE CAP FUND – 13.23%
SBI BLUE CHIP FUND -12.12%

SOURCE:- AMFI; RETURNS

हालांकि यह ध्यान रखना आवश्यक है कि किसी योजना का पिछला प्रदर्शन भविष्य के रिटर्न की गारंटी नहीं देता है.

Leave a Reply

न्यूज़लेटर सब्सक्राइब करें

भारत-रूस यूरिया डील! चल गया मोदी का मैजिक, किसानों की बल्ले- बल्ले

माइक्रोग्रीन खेती: कम जगह, बड़ा बिजनेस, लाखों का मुनाफा

ADVERTISEMENT

सिर्फ खबर पढ़ें.

ADVERTISEMENT

सिर्फ खबर पढ़ें.

ख़बर वाटिका
लॉगइन/अकाउंट बनाएं

आपकी गोपनीय जानकारी सुरक्षित है। आपका नंबर या ईमेल केवल अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

Or Continue With

New to Khabar Vatika? Register Now!